हिमाचलः कल से हो जाइए तैयार भारी बारिश और अंधड़ के लिए, येलो अलर्ट हुआ जारी

Himachal: Will be ready for heavy rain and thunderstorm from tomorrow, yellow alert issued
हिमाचलः कल से हो जाएगी तैयार भारी बारिश और अंधड़ के लिए, येलो अलर्ट हुआ जारी

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश में चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने तीन दिन भारी बारिश व अंधड़ चलने का अलर्ट है। 24 जून के लिए मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। जबकि 25 व 26 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बंगाली समुदाय द्वारा आयोजित दंगल में शिवा पहलवान ने जीती बड़ी माली

प्रदेश में 27 जून तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। शिमला व अन्य भागों में आज सुबह से मौसम खराब बना हुआ है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि 24 जून को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे प्रदेश के अधिकतर भागों में बारिश हो सकती है। 24 जून को भारी बारिश व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट है। वहीं हिमाचल प्रदेश में मानसून जून अंत तक या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में प्रवेश कर जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।