कूहल के लिए डाली गई सीमेंट की पाईपें किसानों के लिए बनी आफत

नरेश धीमान। योल 

नरवाना कस्बा सड़क पर कूहल के लिए डाली गई सीमेंट की पाईप किसानों के लिए आफत बनकर रह गई है। मुख्य सड़क से 500 मीटर की दूरी पर गरनेड खडड पर बने पुल के साथ लगती कूहल पूरी तरह मलबे से बन्द हो जाती है क्योंकि लो. नि. वि. द्वारा  सड़क निर्माण के समय कूहल में पाईप दबाकर किसानों की दिक्कत बढ़ा दी गई है। भारी बारिश के कारण गरनेड खडड् से सारा मलबा उस कूहल में इकट्ठा हो जाने से किसानों को बेहद परेशानी होती है।

हर सीजन में विजाई के समय किसान परेशान हो जाते है। समय समय पर किसान लोग विभागीय कर्मचारियों को इस बारे अवगत करवाते रहते है, पर विभाग मौन ही रहता है हालांकि कृषि विभाग द्वारा कूहल का निर्माण बेहतर किया है। लेकिन पीडब्लू विभाग ने जबरन ग्रामीण किसानों की बात न मानकर कूहल में पाईप दबाकर लोगों की दिक्कत बढ़ाई है। बता दें कि यह कूहल 200 कनाल भूमि को सींचती है।

स्थानीय किसान लोगों में सुरिन्द्र मोहन भीम सैन मनोहर लाल रविन्द्र धीमान अभिषेक नरेश पंकज नीरज सूर्य प्रकाश योगेश सम्पन आदि ने लोक निर्माण विभाग से गुहार लगाते हुए कहा कि जहां इसी सड़क में कई जगह नालियों में लोहे के जाले लगाए जा रहे तो यह कूहल भी इसी सड़क पर बनी है।

जल्द से जल्द यहां भी पाईप हटाकर जाला फिट किया जाए ताकि समय समय पर किसान जाला हटाकर कूहल की सफाई भी कर सकेंगें और समय पर अपनी जमीनों की सिंचाई भी कर सकेंगे। किसानों ने यह भी कह डाला कि अगर पीडब्लयूडी विभाग ने किसानों की नहीं सुनी और कूहल में जाला न डलवाया तो किसानों को मजबूर होकर सड़क को न उखाड़ना पड़े जिससे आवाजाही भी बन्द होगी और उसका जिम्मेवार विभाग होगा।