हिमाचलः स्‍कूटी और बाइक की टक्‍कर में एक युवक की गई जान

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। ऊना

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जिसमें संतोषगढ़ कस्बे में स्कूटी-बाइक की टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रवि कुमार पुत्र दर्शन कुमार निवासी वार्ड नंबर आठ, संतोषगढ़, जिला ऊना के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जिला के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने की है। उन्होंने कहा युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों के हवाले किया जाएगा। संतोषगढ़ नगर में युवक की मौत की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार संतोषगढ़ नगर के वार्ड नंबर आठ का एक युवक स्कूटी पर सवार होकर टाहलीवाल से आ रहा था। स्कूटी चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए आगे जा रही बाइक को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी व बाइक चालक घायल होकर सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल युवक रवि कुमार को उपचार के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने घायल की नाजुक हालत को देखते हुए पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पीजीआइ में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही संतोषगढ़ पुलिस चौकी की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने स्कूटी व बाइक को अपने कब्जे में लेकर वाहनों को चौकी में पहुंचाया। वहीं पुलिस टीम चंढीगढ़ से युवक के शव को कब्जे में लेने के लिए रवाना हो गई। युवक विवाहित था और करीब चार साल पहले इसकी शादी हुई थी व अभी इनकी कोई संतान नहीं है। मृतक युवक के बड़े भाई की भी करीब 6 साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।