हिमाचली जैक रायफल का जवान अरुणाचल प्रदेश में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से गायब

सुरेंद्र जम्वाल। घुमारवी

जिला बिलासपुर के उपमंडल घुमारवी की पंचायत सेऊ के ग्राम सेऊ का एक जवान अरुणाचल में बर्फीले तूफान की चपेट में आने गायब हो गया है। यह सात जवानों का गस्ती दल अरुणाचल की दुर्गम पहाड़ियों पर गश्त कर रहा था कि अचानक खराब मौसम होने के वजह और बर्फीला तूफान की वजह से छ तारीख को गायब हो गया है। इन सात जवानों का पिछले 24 घंटों से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। बेशक अन्य जवानों की बर्फीले स्पेशलिस्ट टीमों के द्वारा इन जवानों का पता लगाया जा रहा है पर अभी तक इनका किसी भी तरह का कोई भी सुराग नहीं लगा है।

इस बात की जानकारी जवान अंकेश भारद्धाज के पिता पांचा राम को अरुणाचल से हेड क्वार्टर से फोन के द्धारा सूचित किया गया है कि आपका बेटा भी इस गस्ती दल में शामिल था और बर्फीले तूफान की चपेट में आने से गायब हो गए हैं। अंकेश भारद्धाज का जन्म 6-9-2000को हुआ है तथा अभी लगभग 21 वर्ष का है 2019 मे ही भर्ती हुआ है। इस की सूचना मिलने के साथ ही समूचा क्षेत्र गमगीन हो गया है। इस सैनिक का पिता भी भूतपूर्व सैनिक है और एक छोटा भाई ग्यारहवीं मे पढ़ता है तथा यह जैक-19 रायफल मे भर्ती हुआ है।