leaves in the sky में हिमाचली साहित्यकारों की चर्चित रचनाएं

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

यशस्वी साहित्यकार चंद्रधर शर्मा गुलेरी और यशपाल की पावन स्थली हिमाचल प्रदेश का हिंदी साहित्य अत्यंत समृद्ध एवं प्रभावशाली रहा है। इसके प्रचार प्रसार हेतु वर्षों से साहित्य अनुरागियों और विद्यार्थियों की अपेक्षा रही है कि प्रदेश के साहित्यकारों की चुनी हुई रचनाएं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के पाठ्यक्रमों में सम्मिलित की जाए ।

यह सुखद सूचना है कि डॉ मीनाक्षी पाल द्वारा संपादित अनुवादित अंग्रेजी संकलन leaves in the sky में हिमाचली साहित्यकारों की चर्चित रचनाएं शामिल की गई है । यह संकलन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम बीए तृतीय वर्ष के अंग्रेजी भाषा के जेनेरिक इलेक्टिव कोर्स पाठ्यपुस्तक रूप में लगाया गया है। इस पुस्तक के कहानी खंड में हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ कथाकार डॉ सुशील कुमार फुल्ल की बहुचर्चित एवं उत्कृष्ट कहानी ब्रेकडाउन को सम्मिलित किया गया है।

कहानी में बेबस पिता की व्यथा कथा है जो उचित स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में अपने रोग ग्रस्त बेटे को तड़प-तड़प कर दम तोड़ते हुए देखता है। इस पुस्तक में हिमाचल के बारह लेखकों की रचनाएं संकलित है।