हिमालय संस्था चलाएगी मुफ्त डाक्टर व मुफ्त दवाइयों का अभियान : नवनीत गुलेरिया

सुरेंदर जम्वाल। बिलासपुर

लोगो को काढ़ा उपलब्ध करवाने के बाद अब है हिमालय वैलफेयर संस्था ने लोगो को मुफ्त दवाइयां व मुफ्त डाक्टर मुहैया करवाने का निर्णय लिया है।यह बात आज हिमालयन वेलफ़ेयर एसोसिएशन के संस्थापक नवनीत गुलेरिया ने प्रेस वार्ता में कही।उन्होंने कहा कि संस्था ने अब तक लगभग 59 हजार लोगों तक काढ़ा पहुंचाया है।अगर मान कर चले तो एक परिवार में पांच सदस्यों के हिसाब से लगभग 2 लाख 50 हजार लोगों तक काढ़ा पहुँचाया जा चुका है । उन्होंने कहा कि संस्था ने न केवल घुमारवीं बल्कि आईजीएमसी शिमला व पीजीआई चंडीगढ़ में भी रोगियों को काढ़ा उपलब्ध करवाया है। उन्होंने कहा कि अब संस्था ने मुफ्त डॉक्टर मुफ्त दवाई अभियान चलाने का फ़ैसला लिया है जिसके लिये संस्था ने एक किट तैयार की है।जिसमे लोगो को रोजमर्रा की बीमारी के लिये दवाइयां उपलबढ़ करवाई जाएंगी ।

उन्होंने कहा कि संस्था एक योजनावद्ध तरीके से लोगो तक यह दवाइयां उपलब्ध करवाएगी जिसके लिये संस्था ने घुमारवीं क्षेत्र की सभी पंचायतों की 150 के करीब आशा वर्कर वार्ड मेम्बर व स्थानीय एक्टिव सदस्यों से सहयोग लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि हमारी किट में आकसोमिटर, थर्मामीटर, विटामिन की दवाइयां पेरासिटामोल उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि संस्था ने आरोग्य मित्र एप तैयार की है जिसमे 35 स्पेसलिस्ट डॉक्टर अपने सेवा भाव से जुड़ेंगे व जब कोई व्यकित अस्वस्थ होगा तो आशा वर्कर व प्रशिक्षित डॉक्टर की सलाह पर किट से दवाईयां दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक संस्था के द्वारा 50 सक्रिय सदस्य व कुल 550 सदस्य बनाये जा चुके हैं ।

इस अवसर पर उनके साथ संस्था के सदस्य रामचंद अमर सिंह होशियार सिंह अर्पित रतवान भी उपस्थित रहे ।