हिमालयन सेवियर्स संस्था ने सम्मानित किए महिला मंडल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

काेरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हिमालयन सेवियर्स संस्था ने ज़मानाबाद पनियारकड़ के मंडल दुर्गा महिला मंडल व जयंती महिला मंडल पनियारकड़ जमानाबाद को सम्मानित किया। पिछले वर्ष जब वैश्विक महामारी करोना के चलते भारत सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया था, तब पनियारकड़ के महिला मंडलों ने और युवा वेलफेयर क्लब पनियारकड़ के युवाओं ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर लॉकडाउन में कोरोना को कड़ी मात दी थी।

लॉकडाउन के दौरान महिला मंडलों ने अपने घर से अनाज इकट्ठा करके उपमंडल कार्यालय कांगड़ा में उपमंडल अधिकारी जतिन लाल की अगवाई में दिया था और साथ ही जो अपने क्षेत्र में जरूरतमंद परिवार थे, उन्हें भी यथासंभव मदद दिलाई थी। साथ ही जब अपने ही क्षेत्र का युवा साथी कोरोना पॉजिटिव हुआ, तो उस समय गेहूं की फसलें पक कर काटने को तैयार थी, पर उस परिवार के सदस्याें का घर से आना-जाना बिल्कुल ही बंद था। ऐसे में उस परिवार को भी चिंता सताने लगी कि उनकी फसलें खेतों में सड़ जाएगी और उनकी मेहनत बेकार हो जाएग, किंतु स्थानीय युवा मंडल के जज्बे समाजसेवी संदीप कुमार, पूर्व उपप्रधान अशोक, सर्वजीत, मनोज कुमार, अरुण कुमार, कीपु, संतोष, संजीव, कुकू, रवि, अनूप व तिलक इत्यादि अन्य युवाओं ने महिला मंडलों के साथ मिलकर उक्त परिवार की गेहूं को काटकर थ्रेसिंग करवा कर उनके घर तक पहुंचा कर उस परिवार की मदद की।

यह नेक कार्य समस्त क्षेत्र में प्रशंसा का सराहनीय केंद्र बना रहा, जिसके लिए स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन में भी समस्त समाजसेवियों की पीठ थपथपाई व सबके उज्जवल भविष्य की कामना की। शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर जिला कांगड़ा का नाम रोशन करने के लिए व उत्कृष्ट समाज सेवा करने के लिए एंकर संदीप चौधरी को हिमाचल गौरव सम्मान से हिमालयन सेवियर्स संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। इससे पहले भी संदीप चौधरी अपने नाम 150 से ऊपर खिताब करवा चुके हैं और जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार का खिताब भी अपने नाम 2008- 09 में अपने नाम करके समस्त क्षेत्र का नाम रोशन किया है।