नूरपुर: बीडीसी बैठक में पंचायतों के विकास कार्यों पर हुई समीक्षा

himachal kangra nurpur

विनय महाजन। नूरपुर

आज नुरपुर खण्ड विकास कार्यलय मे बीडीसी सदस्यों की एक बैठक सीमित हाल में सम्पन्न हुई। बैठक की शिरकत पचायत समिति की अध्यक्षा कुसम देवी ने की। बैठक में नुरपुर बीडीओ श्याम सिंह व सम्बंधित विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में पचायतो में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा की गई।  बीडीसी सदस्यों द्वारा द्वारा भी अपने अपने क्षेत्रों  के कामों की बैठक मे चर्चा की।

भारत सरकार द्वारा मनरेगा का बजट समय पर न आने से विकास कार्यों  की गति में रूकावट आने से मनरेगा योजना के तहत पचायतो में रोजगार गारंटी योजना पर आने वाले दिनों में रुकावट आ सकती है। एक बीडीसी सदस्य ने कहा कि हमारा काम केवल इतना होता है कि अपने अपने क्षेत्रों के विकास कार्यों को बैठक में अमलीजामा पहनाकर पचायतो के प्रधानो को देना होता है लेकिन अधिकांश प्रधान  जनता को यह बताना भूल जाते है कि यह विकास का काम बीडीसी या जिला परिषद वित्तीय दारा मजूर हैं। बैठक में एक ऐसा मुद्दा एक बीडीसी महिला ने उठाया कि हमें जानकारी नहीं होती कि जो काम मजूर करवाते हैं उसकी जानकारी प्रधान बीडीसी सदस्यों व जनता को बताते नहीं।

नुरपुर बीडीओ श्याम सिंह ने इस पर पूरी चर्चा करते हुए सदन को शान्त किया। केन्द्र से मनरेगा का बजट समय पर न आने से विकास कामो में विलंब आया है।