ज्वालामुखी में परंपरागत तरीके से मनाई होली

मंदिर में मां की छड़ को पूरे शहर में घुमाया

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली का उत्सव बढ़ी धूमधाम से मनाया गया। ज्वालामुखी मंदिर से ज्वाला मां की छड़ इस वर्ष भी शाम को पूरे शहर में घुमाया गया और पुजारी वर्ग ने ज्वाला मां से प्रार्थना की ज्वाला मां पूरे विश्व में सुख शांति और समृद्धि बनी रहे। इस अवसर पर पुजारी धवल कौशिक ने वताया की ज्वाला मां की छड़ हर वर्ष होली के शुभ अवसर पर पूरे शहर में ढोल-नगाड़ों के साथ और नाच-गाकर घुमाई जाती है।

इससे ज्वाला मां से पुरे विश्व में शांति बनाए रखे। इस अवसर पर पुजारी पीयूष, नितिन शर्मा ने वताया की ज्वाला मां की छड़ पूरे साल में एक बार ही निकली जाती है। होली का त्यौहार बढ़ी धूमधाम से मनाया जाता है और छड़ को शहर में निकालने के बाद मंदिर पहुंचाया जाता है, तभी मात की आरती शुरू होती है। ज्वालामुखी शहर में आज युवाओं, बच्चों व पुजारी वर्ग ने जमकर गुलाल उड़ाया। ये उत्सव दो दिन तक चलेगा।