2 माह से वेतन को तरसे होमगार्ड जवान, घर का गुजारा करना हुआ मुश्किलः जोगेंद्र चोहडिया

2 माह से वेतन को तरसे होमगार्ड जवान, घर का गुजारा करना हुआ मुश्किलः जोगेंद्र चोहडिया

उज्जवल हिमाचल। डलहौजी
होमगार्ड जवानों को चुनाव की ड्यूटी के पैसे के साथ-साथ जनवरी और फरवरी माह के वेतन की अदायगी नहीं हुई है। जिसके कारण होमगार्ड जवानों को आर्थिक तंगहाली से जूझना पड़ रहा है। जिससे होमगार्ड जवान हताश हैं, हालात यह है कि सैलरी भुगतान न होने से घर का गुजारा चलाना भी मुश्किल हो गया है।

ये बात होम गार्ड एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष जोगिन्द्र सिंह चोहडिया ने पत्रकार वार्ता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कार्यरत होम गार्ड जवानों को गत दो माह से वेतन की अदायगी नही हो पाई है। यहां तक कि वर्ष 2021 में मंडी जिला में हुई प्रधानमंत्री की रैली के दौरान जिन होम गार्ड जवानों की ड्यूटी लगी थी।

उनको उस समय की और साथ ही वर्ष 2021 में ही हुए उपचुनावों और 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में तैनात होमगार्ड जवानों को अभी तक भी उस समय का भी भुगतान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि अभी मार्च माह चल रहा है और इस माह में होम गार्ड जवानों के बच्चों के स्कूल की फीस, एग्जामिनेशन फीस का समय है।

यह भी पढ़ेंः विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी में चैत्र नवरात्रों को लेकर तैयारियां हुई शुरु


उन्होंने विभाग के अधिकारियों व सरकार से मांग की है कि होमगार्ड जवानों को समय पर वेतन की अदायगी की जाए। होम गार्ड जवानों को 12 माह के नियमित रोजगार के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी यह समस्या अभी तक ज्यों की त्यों बनी हुई है और वर्तमान में करीब एक हजार होम गार्ड जवान अभी भी अपने घरों में बेरोजगार बन बैठे हैं।

जिस बारे में होम गार्ड जवानों को 12 माह के नियमित रोजगार सबंध में मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री के समक्ष भी मांग रखी गई है। जिसे बहुत जल्द उन्होंने हल करने का आश्वासन दिया है। लिहाजा होमगार्ड एसोसिएशन को पूरी उम्मीद है कि सरकार जल्द ही उनके हित में भी फैसला लेगी।

संवाददाताः तलविन्दर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।