गृह मंत्रालय ने हिमाचल को 633.73 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता को दी मंजूरी

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के लिए 633.73 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) से हिमाचल प्रदेश को केंद्रीय सहायता प्रदान की गई है। इस साल मानसून के दौरान बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन से गंभीर रूप से प्रभावित हिमाचल प्रदेश को ये सहायता दी गई है।

बता दें कि इस साल जुलाई में हिमाचल प्रदेश और उत्तर-पश्चिम भारत के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। इसके परिणामस्वरूप अचानक बाढ़ आ गई और भूस्खलन हो गया, जिससे हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. इस आपदा में हिमाचल में कई लोगों के घर भी ढह गए।

वहीं, गृह मंत्रालय ने भी सोशल मीडिया पर इसको लेकर पोस्ट किया है। जिसमें बताया गया है कि गृह मंत्रालय ने रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता को भी मंजूरी दी है। इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन से गंभीर रूप से प्रभावित हिमाचल प्रदेश को एनडीआरएफ से 633.73 करोड़ रुपये मिले हैं

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें