नादौन में भीषण अग्निकांड…! चार झुग्गियां जलकर राख, लाखों का नुकसान

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

नादौन के वार्ड एक में व्यास नदी किनारे पंप हाउस के निकट प्रवासियों की चार झुग्गियांआग लगने से पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस घटना में चार परिवारों का अंदर रखा कैश, गहने, कपड़े व खाद्य पदार्थ जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए। घटना के समय चारों परिवार दिहाड़ी मजदूरी के लिए गए थे। जैसे ही आसपास के लोगों ने आग देखी तो उन्होंने इसकी सूचना इन परिवार वालों को दी। रेखा देवी पत्नी प्रभु साहनी ने बताया कि इसके पति की मौत 10 वर्ष पहले हो चुकी है और उसके चार छोटे बेटे हैं। उसने बताया कि इस घटना में झुग्गी में रखे करीब 60 हजार और कुछ गहनों सहित सारा सामान जलकर राख हो गया है।

वहीं मनोज साहनी ने बताया कि झुग्गी में उसके उसके भाई तथा ठेकेदार के रखे करीब सवा लाख रुपए जल गए हैं, जबकि अन्य दो प्रवासियों को भी काफी नुकसान हुआ है। पड़ोस में रहने वाले संजय कुमार ने अपने कुएं से बड़ी पाइप लगाकर पंकज राणा, निर्मल गोस्वामी, गौरव, विश्व साहनी, जगदीश आदि ने मिलकर आग बुझाई। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार रोहित कंवर, नगर पंचायत अध्यक्ष शमी सोनी, पूर्व अध्यक्ष रीना कुमारी, पूर्व पार्षद कमल कमी, रमेश नैयर आदि मौका पर पहुंच गए। तहसीलदार ने चारों परिवारों को दस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की। उन्होंने कहा कि नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। वहीं पुलिस की टीम ने मौका पर पहुंचकर छानबीन आरंभ कर दी है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...