सिरमौर में भीषण अग्निकांड…! 5 पशुशालाएं चढ़ीं आ*ग की भेंट

उज्ज्वल हिमाचल। सिरमौर

सिरमौर जिला के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत कालाअंब के मोगीनंद के नजदीक गांव बांकाबाड़ा में एक पशुपालक की 5 पशुशालाएं आग की भेंट चढ़ गईं। वहीं आग की चपेट में आकर एक गाय भी जिंदा जल गई। घटना के दौरान पशुओं के लिए स्टोर किया गया भूसा भी आग की आग की भेंट चढ़ गया। इस घटना से पशुपालक को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। गमीमत रही कि आग पशुपालक के घर तक नहीं पहुंची क्योंकि पशुशाला के साथ ही रिहायशी मकान भी था। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम माैके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया। पशुपालक दिलशाद मोहम्मद ने बताया कि उसकी एक पशुशाला में जैसे ही आग भड़की तो वह उसे काबू करने में जुट गया।

इस दौरान आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया, जिसकी चपेट में पांचों पशुशालाएं आ गईं। इस दौरान उसने पशुशालाओं में बंधीं गायों को बाहर निकाल दिया लेकिन एक गाय अंदर ही फंस गई जोकि जिंदा जल गई। उसने बताया कि आग से उसका करीब 20 क्विंटल भूसा व पराली आदि जल गए हैं। वहीं एसडीएम नाहन सलीम आजम ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलते ही टीमों को मौके पर भेजा गया है। पशुपालक के नुक्सान का आकलन किया जा रहा है। पशुपालक की नियमानुसार सहायता की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट सिरमौर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें