यह अस्पताल प्रगति के पथ पर अग्रसर, लाेगाें काे जल्द मिलेगी सुविधा

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में एम्स अस्पताल प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हालांकि इस बार कोविड-19 महामारी के चलते विकास कार्य थोड़े-बहुत प्रभावित हुए हैं, लेकिन काेरोनाकाल में भी एम्स के द्वारा टेलीमेडिसिन सुविधा जो शुरू की गई है। काफी कारगर सिद्ध हुई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऑनलाइन एम्स में टेलीमेडिसिन सुविधा का शुभारंभ किया था। इसके तहत एम्स के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर दूरदराज के क्षेत्रों में किन्नौर, लाहौल-स्पीति के लोगों से रू-ब-रू हुए और लगभग 800 से 900 लोगों को इस सुविधा का लाभ मिला है। इसे ई-संजीवनी प्लेटफार्म के रूप में जाना जाता है।

हालांकि हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम में भी एम्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहतेे हैं कि पूरेेेे देश में हर नागरिक को वैक्सीन लगे इसको लेकर एम्स के द्वारा भी एक सेंटर वैक्सीनेशन का खोला गया है, जिसमें 18 से 40 वर्ष की आयु के लोगों को वैक्सीनेशन की जा रही है। एम्स बिलासपुर के लगातार विकास में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की अहम भूमिका रही है। विकास कार्य की बात करें, तो ओपीडी बनकर तैयार है और यहां पर किसी भी समय काेरोना महामारी के बाद ओपीडी शुरू हो सकती है।

एम्स में अंडरग्रैजुएट क्लास भी शुरू हो चुकी है। इस सत्र में 50 विद्यार्थियों की एडमिशन हुई है, जिन्हें महामारी के चलते ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। छात्रों के लिए गर्ल्स और बॉयस हॉस्टल बनकर तैयार हो चुके हैं। हालांकि एम्स के सभी महत्वपूर्ण पद भर दिए गए हैं, जिनमें एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, 3 एकेडमिक और एमएस की भी तैनाती हो चुकी है। इसके अलाबा एम्स बिलासपुर में अब तक 71 डॉक्टरों की नियुक्ति हो चुकी है, जबकि PGI के द्वारा आउट सोर्स स्टाफ की तैनाती की गई है। हालांकि एम्स में भर्ती की प्रक्रिया जारी है, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसमें देरी हुई है।

प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि बिलासपुर के कोठीपुरा में बनने वाले एम्स का कार्य भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रगति पर है, उन्होंने एम्स में सुविधाएं शुरू करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि एम्स में ओपीडी का कार्य भी पूर्ण हो चुका है और इसे अब जल्द शुरू कर
दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा जो टेलीमेडिसिन सुविधा का शुभारंभ किया गया है, वह भी दूरदराज के ग्रामीण लोगों के इलाज में कारगर सिद्ध हो रही है और ऐम्स अस्पताल में वैक्सीनेशन का कार्य भी शुरू हो चुका है। रणधीर शर्मा ने कहा कि बिलासपुर का एम्स अस्पताल हिमाचल के पहाड़ी लोगों के इलाज में अहम भूमिका अदा करेगा।