आर्य कॉलेज में वी वॉक के छात्रों को बांटे ट्रेनिंग सर्टिफिकेट

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के वी.वॉक विभाग के हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म बिषय के छात्रों को ओन जोब ट्रेनिंग पूर्ण होने......

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के वी.वॉक विभाग के हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म विषय के छात्रों को ओन जोब ट्रेनिंग पूर्ण होने के पश्चात प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर द्वारा ट्रेनिंग प्रमाण पत्र दिये गए। इस दौरान छात्रों ने होटल के विभिन्न भागों के बारे में जानकारी प्राप्त की। वी. वॉक की डिग्री द्वारा छात्रों को रोजगार प्राप्त करने का कौशल प्रदान किया जाता है।

प्राचार्य ने बताया कि आधुनिक युग में केवल शिक्षा देना ही नहीं बल्कि शिक्षा के साथ-साथ रोजगार प्रदान करवाना वी. वॉक का उद्देश्य है। इस अवसर पर नोडल ऑफिसर डॉक्टर सोहन धीमान, प्रोफेसर संजय जसरोटिया, पंकज जरियाल , मनोज कुमार, बिजेंदर जरियाल एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें