कुल्लू में होटल कर्मचारी पर चा*कू से वार, आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद हुआ फरार

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

पार्वती वैली में जरी पुलिस चौकी के तहत हरियाणा के युवक ने एक होटल के कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया। इस मामले की पुष्टि एसपी खुशहाल शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति का अस्पताल में उपचार करवाया गया है। उन्होंने कहा कि डायमंड वैली होटल के कर्मचारी लक्ष्मण ने शिकायत दर्ज करवाकर कहा कि वह संतोष और सीता राम के साथ कूड़े-कचरे को फैंकने गया था। इस दौरान साथ वाले गैस्ट हाऊस में हरियाणा के युवक के साथ इनकी बहस हो गई।

जिससे कि हरियाणा के युवक ने गुस्से में आकर तेज धार चाकू निकाला और सीता राम के ऊपर हमला कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी ने बैल्ट से भी उसके सिर पर बार किए। इसके बाद आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। एसपी खुशहाल शर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान नमन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...