कहीं होटल क्वारंटीन बढ़ा न दे कोरोना संक्रमण का खतरा

बाहर लगे क्वारंटीन सेंटर के बोर्ड

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ लापरवाही के मामले भी बढ़ रहे है। इसको लेकर क्वारंटाइन सेंटर के रुप में काम कर रहे होटलों के बाहर क्वारंटाइन सेंटर के बोर्ड लगाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। लोगों का कहना है कि बाहरी राज्यों और विशेषकर रेड जोन क्षेत्रों से आने वाले लोग यहां आकर स्थानीय होटलों में स्वयं को क्वारंटाइन कर लेते हैं। बेशक प्रशासन को इसकी जानकारी रहती हो। लेकिन स्थानीय लोग इससे अनभिज्ञ होते हैं। कई दफा देखा गया है कि क्वारंटाइन हुए लोग कुछ दिनों के बाद बाजार में घूमने या खरीददारी करने निकल जाते हैं। अगर उस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो यह स्थानीय लोगों के लिए सही नहीं होगा।

 

सुंदरनगर शहर के एक होटल में ऐसा एक मामला सामने आ चुका है। जहां क्वारंटाइन व्यक्ति कुछ दिनों के बाद शहर में खरीददारी करता देखा गया। इसके अलावा स्टाफ की कमी के चलते अधिकांश होटल मालिक ही स्वयं काम करने को बाध्य हैं। ऐसे में उसके होटल में क्वारंटाइन किए व्यक्ति में आने की उसकी पूरी संभावना रहती है। लेकिन इसके बावजूद ऐसे लोग सरेआम बाहर घूमते रहते हैं। ऐसे लोगों के भी बाहर निकलने पर रोक लगानी चाहिए।

  • लोगों ने प्रशासन से उठाए सवाल

सुंदरनगर शहर के निवासी नरेंद्र शर्मा, सन्नी कुमार, अजय, अभिषेक और प्रताप ने कहा कि बाहरी राज्यों से आकर होटलों में क्वारंटाइन होने वाले लोगों पर निगरानी के लिए प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है। कई होटलों में लोग क्वारंटाइन हुए हैं। लेकिन उनके मालिक सरेआम बाहर घूम रहे हैं। ऐसे होटलों के बाहर क्वारंटाइन सेंटर के बोर्ड आवश्यक रुप से लगाने चाहिए।

  • 5 होटलों में है क्वारंटाइन की व्यवस्था

सुंदरनगर के 5 होटलों में क्वारंटाइन की व्यवस्था है। होटल संचालकों द्वारा बाकायदा प्रशासन से इसकी अनुमति ले रखी है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोग इन्हीं होटलों में क्वारंटाइन होते हैं।

  • क्या कहते हैं एसडीएम सुंदरनगर

मामले को लेकर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि होटल क्वारंटाइन सेंटर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि होटल संचालक अपनी मर्जी से लोगों को अपने होटलों में लोगों को क्वारंटाइन होने के लिए कमरा देते हैं। जिन होटलों के मालिक स्वयं देखरेख कर रहे हैं उन्हें इस स्थिति में होटल में ही रहने संबंधी हिदायत दी जाएगी।