सिलेंडर फटने से तीन मंजिला मकान जलकर राख

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। चम्बा

जिला चंबा के विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत बकाण के भजलुई गांव में मंगलवार सुबह एक तीन मंजिला मकान में अचानक आग लग गई, जिस कारण मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण सिलेंडर फटना बताया जा रजानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब छह बजे हाको राम चाय बनाने के लिए रसोइघर में गया। इस दौरान जब वह गैस चूल्हा जलाने लगा तो अचानक सिलेंडर ने एकदम से आग पकड़ ली, जिस पर हाको सतर्कता बरतते हुए रसोइघर से बाहर निकलने में कामयाब रहा। इसके बाद पूरे रसोइघर ने आग पकड़ ली। रसोइघर में आग लगने पर हाको राम चीखकर मदद मांगने लगा। इस पर परिवार के अन्य सदस्यों सहित ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए तथा आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे।

लोग बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाते रहे। लेकिन, देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया तथा पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस पर लोगों ने पुलिस व प्रशासन को भी सूचित कर दिया तथा स्वयं आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे।

उधर, पंचायत प्रधान सुनो देवी ने बताया कि आग लगने के बारे में जानकारी मिली थी। जिस पर प्रशासन व पुलिस को सूचित कर दिया गया था। मौके का जायजा लिया जा रहा है।

वहीं, नायब तहसीलदार धरवाला हंसराज ने बताया कि आग लगने के बारे में सूचना मिलते ही संबंधित पटवारी व कानूनगो को मौके पर भेज दिया गया है। आग से हुए नुकसान का आकलन करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।