नूरपुर में शॉट सर्किट से मकान में लगी आग, हुआ जलकर राख

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

कांगडा जिला के तहसील फतेहपुर की पंचायत नगाल के गांव भाटी में दो कमरों का मकान जलकर राख हो गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 4 बजे मकान में आग लग गई। आग की लपटों को देखकर गांव वासियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन छत पर रखा पूरा सामान पूरी तरह से राख हो गया। इसी के चलते मकान मालिक अशोक कुमार ने बताया कि यह घटना सुबह की है और घर के सभी सदस्य आंगन में सोए हुए थे लेकिन सुबह कमरे से अचानक कुछ जलने का एहसास हुआ तो देखा कि आग घर में फैल गई थी।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा में जेकेआर टाटा मोटर्स के शोरूम में हुई न्यू नेक्सान की लांचिंग

इस घटना की जानकारी पंचायत प्रधान रशपाल चौहान को दी गई। जिन्होंने अग्निपीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया। बताया जा रहा कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। इस शॉर्ट सर्किट की वजह से आधे गांव में बिजली भी चली गई। ग्रामीणों के मुताबकि खंबे से घरों तक डाली गई बिजली की तार काफी पुरानी है। उन्होंने कहा कि कई बार बिजली विभाग को भी इस गंभीर समस्या के बारे में जानकारी दी गई थी।

ब्यूरो रिपोर्ट नूरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें