तेज बारिश के बीच गिरा मकान, बाल-बाल बचा परिवार

शैलेश शर्मा। चम्बा

पिछले कल देर रात तक हुई जबरदस्त बारिश के चलते मुख्यालय को जोड़ने वाले कई भीतरी रास्ते भूसंख्लन के चलते बंद हो गए थे तो वहीं जिले के साथ लगते उटीप वार्ड की ग्राम पंचायत गुवाड़ के गांव सनोटी में एक गरीब मजदूर का मकान इस बारिश के चलते गिर गया। गनीमत यह रही कि सुबह का समय था और सब लोग जग रहे थे कि इस बीच मकान की छत से स्लेट गिरने की जैसे ही आवाज आई सब लोग घर से बाहर निकल गए और देखते ही देखते उनका मकान भूमिगत हो गया और अगर यही घटना देर रात हुई होती तो बहुत बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

खंडर बन चुका यह मकान हुकम सिंह का है और यह साहो क्षेत्र के दायरे में आता है। ग्राम पंचायत गुवाड़ के गांव सनोटी में पिछले कल से तेज बारिश का दौर जारी था, जोकि आज सुबह तक चलता रहा। इस भारी बारिश के कारण आज सुबह हुकम सिंह का मकान जिसमें की दो कमरे और एक रसोई बनी हुई थी उसका मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। बताते चले कि हुकम सिंह के पास अपनी थोड़ी सी जमीन है और यह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। हुकुम के परिवार में एक बेटा एक बेटी और पत्नी कुल चार सदस्यों का परिवार मकान टूटने के बाद अब बाहर रहने को मजबूर हो गया है। हालंकि जिला प्रशासन ने इस पीड़ित परिवार को राहत के तौर पर पांच हज़ार रुपयों के साथ सर छिपाने को एक तिरपाल मुहय्या करवा दी है।

हुकुम ने बताया कि सुबह आठ बजे के करीब छत के टूटने की आवाज सुनी तो हम सब भाग कर बाहर चले गये। बाहर पहुंचते ही देखते ही देखते मकान टूट गया। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रधान व उप-प्रधान को भी सूचित किया परंतु वो मौके पर नहीं आए जबकि एक वार्ड सदस्य आए जिन्होंने पटवारी को सूचना दी। पटवारी ने मौके पर आकर स्थिति का मुआयाना किया और फौरी राहत के तौर पर पांच हजार रु तथा एक तरपाल दी। फ़िलहाल अपने घर से बेघर हो चूका यह निर्धन परिवार ग्राम पंचायत के एक कमरे में रह रहा है। इस गरीब मजदूर हुकम सिंह का कहना है कि वह खुद भी जिस्मानी तौर पर अपंग है तो वंही उसकी घर वाली भी अपंगता का शिकार है। इस गरीब परिवार के मुखिया का कहना है कि सरकार जैसे तैसे उनके मकान को बनाने उनकी मदद करे।

वहीं जैसे ही उटीप वार्ड के जिला परिषद राकेश ठाकुर को इस घटना का पता चला वह तुरन्त स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे। उन्होंने हुकम के परिवार को पंचायत घर का एक कमरा खुलवाकर वहां शिफ्ट कर दिया। उन्होंने आश्वासन दिया है कि प्रशासन के सहयोग से हम उन्हें घर के लिए राशि जल्द मुहैया करवाने का प्रयास करेंगे। जब तक घर की राशि मुहैया नहीं होती तब तक पंचायत घर में ही रहने को कहा। हुकम सिंह ने भी सरकार व प्रशासन से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द मकान के लिए राशि मुहैया की जाए।