हाउसिंग बोर्ड में पिछले 1 हफ्ते से नहीं आ रहा पीने का पानी

हाउसिंग बोर्ड फेस 1ओर 2फेस के लोग इन दिनों काफी परेशान

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

बद्दी में पेयजल किल्लत को लेकर हाउसिंह बोर्ड के लोगों ने हिमुडा के खिलाफ जम कर नारेबाजी। लोगों का कहना था कि पिछले दस दिनों से लोगों को पानी की बूंद नहीं मिल रही है, जिससे लोग निजी टैंकरों से पानी खरीद रहे है। शनिवार को लोगों ने विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। स्थानीय निवासी गगन, विशाल, ममता, नेहा, सोमपति, रामपाल व देवेंद्र के नेतृत्व में कालाोनी की महिलों एकत्रित हुई और हिमुडा के खिलाफ नारेबाजी की।

विशाल ने बताया कि पिछले दस दिनों से पानी नहीं आ रहा है। विभाग ने जो पाईप लाइन बिछाई है, तो काफी पुरानी हो गई है, जिससे जंग लगने से पानी लिकेज हो रहा है। यही नहीं विभाग की मोटर भी हर रोज खराब रहती है, जिससे पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पानी न आने से वह अपने पुराने घर में शिफ्ट हो गए हैं।

वहीं, इस बारे में हिमुडा के अधिशाषी अभियंता राकेश ठाकुर का कहना है कि कुछ तकनीकी कारणों से समस्या उत्पन्न हुई थी, उसे अब ठीक कर दिया गया है। अब लोगों को पहले की तरह ही पानी का स्टोरेज करके पानी मुहैया करवा दिया जाएगा। पुरानी पाइपों के बदलने का एस्टीमेट बनाकर जल्द ही जलशक्ति विभाग को भेज दिया जाएगा तथा बजट का प्रावधान होते ही इन्हें बदल दिया जाएगा।