कैबिनेट : 11 से 25 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 11 से 25 नवंबर तक प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। यह फैसला मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल बैठक में लिया गया।

  • कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंत्रिमंडल का फैसला

  • 7 से 11 दिसंबर तक धर्मशाला में होगा शीतकालीन सत्र

  • फार्मासिस्ट के 200 पद भरने की अनुमति

  • पीएचसी और सीएचसी में क्लास फोर के सभी पद भरे जाएंगे

बैठक में 7 से 11 दिसंबर तक विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित करने पर भी सहमति जताई गई है। सत्र 5 दिन का होगा। मंत्रिमंडल ने फार्मासिस्ट के 200 पद भरने की अनुमति दी है। इसके अलावा सभी पीएचसी और सीएचसी में क्लास फोर के सभी पद भरे जाएंगे। कैबिनेट ने नारकंडा से हाटू रोपवे को भी स्वीकृति प्रदान की है। इसके अलावा मंडी में एआरटी सेंटर खोलने की मंजूरी दी गई है। कैबिनेट में फैसला लिया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों की टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा कांन्टेक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान दिया जाएगा।