अब वर्क फ्रॉम होम नहीं, पूरा सप्ताह आना होगा आफिस

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने सप्ताह के पांच दिन ऑफिस व शनिवार को घर से काम करने की इजाजत दी थी। हालांकि नए साल में यह सुविधा कर्मचारियों अधिकारियों से वापस ली जारी है। अब सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को 2 जनवरी से पूरे सप्ताह में कार्यालयों में उपस्थित रहना होगा। इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में दिव्यांग कर्मचारियों को 5 जनवरी तक कार्यालय में आने की सुविधा दी गई है।