पेपर सेट करने व आंसरशीट के मूल्‍यांकन में लापरवाही बरतने पर 14 शिक्षकों पर बोर्ड ने की कार्रवाई

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने काम में लापरवाही बरतने पर 14 अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अब दो से तीन साल तक इन अध्यापकों से सेवाएं नहीं लेगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड वार्षिक परीक्षाओं में पेपर सेट करने व आंसरशीट का मूल्यांकन करवाने सहित कई कार्यों में अध्यापकों की सेवाएं लेता है, जिसके बदले अध्यापकों को भुगतान किया जाता है। करीब 14 अध्यापकों में से किसी अध्यापक ने पेपर ठीक ढंग से सेट नहीं किया तो किसी ने आंसर शीट का मूल्याकंन भी सही नहीं किया। शिक्षा बोर्ड के अध्याक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बोर्ड कई कार्यों में अध्यापकों की सेवाएं लेता है। इस तरह की लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों की अब बोर्ड सेवाएं नहीं लेगा।

मार्च 2019 में 10वीं की परीक्षा के दौरान मंडी के दो अध्यापकों व कांगड़ा के एक अध्यापक ने काम में लापरवाही बरती। मार्च 2020 में 12वीं की परीक्षा के दौरान कांगड़ा से एक, बिलासपुर से एक व मंडी के तीन अध्यापक, कांगड़ा से एक, ऊना, सोलन, हमीरपुर व बिलासपुर से भी 1-1 अध्यापक ने अपने दायित्वों को सही ढंग से नहीं निभाया। इस कारण बोर्ड ने इन्‍हें चिह्नित कर इनकी सेवाएं न लेने का निर्णय लिया है।