HPCA ने बढ़ाई खिलाड़ियों की मैच फीस, ग्राउंड स्टाफ का वेतन भी बढ़ा

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने अंडर-16 से सीनियर खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ा दी है। साथ ही ग्राउंड स्टाफ का वेतन बढ़ाने का फैसला भी लिया गया है। एचपीसीए की 16वीं एजीएम धर्मशाला में उपाध्यक्ष आरपी सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में एचपीसीए के वार्षिक लेखाजोखा पर चर्चा के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

वहीं, करीब छह साल से अपनी सैलरी बढ़ने की राह देख रहे ग्राउंड स्टाफ के कर्मियों को थोड़ी खुशी मिली है। बैठक में ग्राउंड स्टाफ के कर्मचारियों का 16 प्रतिशत तक वेतन बढ़ाया गया है। इससे कर्मचारियों की सैलरी में एक हजार से लेकर ढाई हजार रुपये तक बढ़ोतरी हुई है। जूनियर खिलााड़ियों की राशि पांच हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपये और सीनियर खिलााड़ियों की राशि 12 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दी गई है। इसके अलावा एचपीसीए की खेल गतिविधियों को मजबूत करने के लिए टीमें गठित करने निर्णय लिया गया।

अपैक्स काउंसिल की बैठक में अंडर-16 से सीनियर स्तर तक की मैच फीस को भी बढ़ाया गया है, ताकि पैसे की कमी के कारण प्रतिभावान खिलाड़ी खेल से दूर न हों। एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने कहा कि एजीएम की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए है। उन्होंने कहा कि सीजन 2021-22 में एचपीसीए ने 8 टूर्नामेंट में अभी तक 114 मैच करवा लिए और बाकी बचे 20 मैच करवाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बैठक में 15 मार्च को होने वाले भारत-श्रीलंका के बीच टी-20 मैच की तैयारियों पर चर्चा की गई । इसके अलावा एचपीसीए के सब सेंटरों पर चर्चा कर ग्रामीण क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नए सब सेंटर खोलने पर जोर दिया जाएगा।