इंदरूनाग के दरबार पहुंचा HPCA, मौसम साफ रहने की मांगी दुआ

आशीष राणा। धर्मशाला

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका बीच टी-ट्वेटी सीरीज के दो मुकाबले खेले जाएंगे। इसके लिए एचपीसीए ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मैदान को 20 फरवरी तक तैयार कर दिया जाएगा।

इसी कड़ी में शनिवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इंदरूनाग मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले 26 फरवरी और 27 फरवरी के T20 मैचों से पहले मौसम साफ रहने के लिए यहां पर यह दुआ की गई । एचपीसीए पदाधिकारियों ने इस मौके पर कन्या पूजन कर हवन भी किया। गौरतलब है कि इस बार होने वाले इस मैचों में दर्शक भाग नही ले पाएंगे, लेकिन यहां होने वाले मैचों के प्रति लोगों में खासा उत्साह है।

कब होंगे मैच, क्या कहता है एचपीसीए

टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में 24 फरवरी को खेला जाएगा, जबकि अगले दो मुकाबले धर्मशाला में 26 व 27 फरवरी का खेले जाएंगे। इसके बाद श्रीलंका टीम इंडिया के साथ दो टेस्ट मैच खेलेगी, जो मोहाली और बंगलूर में आयोजित किए जाएंगे। उधर, एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने बताया कि मैचों को रिशेड्यूल की जानकारी मिली है, लेकिन आधिकारिक रूप से जानकारी अभी सांझा नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला स्टेडियम में मैच करवाने के लिए पहले से ही तैयारियां की जा रही हैं। मैचों के जल्दी होने पर तैयारियों को युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है।