मंत्री के फरमान को भी अनसुना कर रहा एचपीयू प्रशासन

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

 

हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद कैडर में पंचायत सचिव के 239 पद भरने के लिए तय की गई 1200 रुपये की फीस अभी तक कम नहीं की है। पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 24 दिसंबर को प्रदेश विश्वविद्यालय के इस फरमान पर नाराजगी जताई थी। मंत्री ने कहा था कि विवि प्रशासन से इस बाबत बात की जाएगी। पंचायती राज विभाग की ओर से विवि को लिखकर भेजा गया है कि हिमाचल प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन कमीशन की तर्ज पर पंचायत सचिवों के आवेदन की फीस वसूली जाए।

इसके बाद भी विवि प्रशासन ने अभी तक आवेदकों को कोई राहत नहीं दी है। फीस की राशि कम करने के लिए संबंधित विभाग की ओर से विवि को आर्थिक मदद दी जाएगी। महिला अभ्यर्थियों के लिए प्रदेश सरकार ने सभी भर्ती परीक्षाओं की फीस माफ कर रखी है। बावजूद विवि ने पंचायत सचिव भर्ती के लिए महिलाओं से भी फीस लेने का फैसला ले लिया है।


इसको लेकर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि सरकार के फैसले का पालन होगा। महिला अभ्यर्थियों से फीस नहीं लेने को लेकर विवि से बात की जाएगी। उन्होंने कहा था कि 1200 रुपये की फीस अधिक है। इसे कम करवाने के लिए विवि प्रबंधन से बात की जाएगी। हैरानी की बात यह है कि 15 दिन बीतने के बाद भी अभी तक विवि ने न फीस कम की है न ही महिला अभ्यर्थियों से फीस नहीं लेने को लेकर स्थिति स्पष्ट की है।