एचपीयू बना भर्ष्टाचार का अड्डा : एनएसयूआई

नौकरियों में चल रहा भाई भतीजावाद

सी और डीएस को किया जाए बर्खास्त

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय में लगातार वीसी और डीएस की शय में नियमों को ताक पर रख कर चहेतों की भर्तियां की जा रही है।यूनिवर्सिटी का भगवाकरण किया जा रहा है और कोर्ट के आदेशों को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है।सरकार आंखे मूंद कर बैठी हैं वीसी और डीएस मनमानी कर रहे हैं।छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है।यूनिवर्सिटी में आवेदन की छटनी के लिए बनाई गई कमेटी के लोग अपने रिश्तेदारों को नौकरी दिलाने के लिए नियमों को दरकिनार कर रहे हैं।हाई कोर्ट ने भी विश्व विद्यालय की एडमिशन प्रकिया को गलत ठहराया है बावजूद इसके विश्व विद्यालय अड़ियल रवैया अपनाए हुए हैं और बिना प्रवेश परीक्षा के अपात्र लोगों को दाखिले दिए गए हैं जबकि पात्र छात्रों को दाखिले नहीं दिए गए हैं।यह आरोप शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान एनएसयूआई के राज्य अध्यक्ष छतर सिंन्ह ने विश्व विद्यालय प्रशासन पर लगाए।

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय में लगातार आरएसएस के लोगों की भर्तियां की जा रही है और एचपीयू का भगवाकरण किया जा रहा है।कोरोना काल में एचपीयू ने छात्रो की परीक्षाएं ली और प्रवेश परीक्षा के बिना ही छात्रों को दाखिले दिए।विश्व विद्यालय प्रशासन लगातार तानाशाही रवैया अपना रहा है।सरकार ने अगर जल्द ही डीएस और वीसी को बर्खास्त नहीं किया तो एनएसयूआई विश्व विद्यालय के खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू करेगी।