एचपीयू ने पेपर में 100 में से दे दिए 103 अंक

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम पर सवाल खड़े हो गए हैं। बिलासपुर कॉलेज में बीवॉक रिटेल मैनेजमेंट अंतिम वर्ष के एक छात्र को एनवायरमेंटल साइंस के पेपर में 100 में से 103 अंक मिले हैं। पेपर 100 अंकों का होने के बावजूद मार्कशीट पर 103 अंक दर्शाए गए हैं। पेपर केवल 100 अंक का था। इसमें 70 अंक की थियोरी और 30 अंक की इंटरनल असेसमेंट थी। कोविड के चलते असेसमेंट के अंक भी पेपर में ही जोड़ दिए गए थे। एचपीयू द्वारा नवंबर के अंतिम हफ्ते में बीवॉक का परिणाम जारी किया गया है।

एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि थ्योरी की परीक्षा कुल 70 अंकों की है। मूल्यांकन भी इसी से किया है। फार्मूला लगाते कंप्यूटर से कैलकुट करने के दौरान गड़बड़ी हुई होगी। एचपीयू इस गलती को सुधारेगा।