चंबा से कटरा HRTC बस ना चलने से लोगों में रोष

उज्ज्वल हिमालच। डलहौजी

चंबा के विधायक नीरज नैयर द्वारा चंबा से कटरा बस चला कर चंबा व डलहौजी के लोगों को तोहफा देकर खुश तो कर दिया लेकिन चंबा पथ परिवहन के कर्मियों द्वारा यह बस चंबा से डलहौजी और डलहौजी से पठानकोट तक तो चली लेकिन पठानकोट जाकर लोगों को दूसरी बस में बिठा दिया जाता है और यह कहा जाता है कि यह बस कटरा नहीं जाएगी।  पठानकोट तक तो आगे ही चंबा से बहुत बसें चलती थी।

 

जिला चंबा से सिर्फ एक बस का रूट ही चंबा से कटरा तक है वह भी पठानकोट तक जाने से लोगों को कोई भी फायदा नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है की माता वैष्णो देवी के दरबार में जाने के लिए चंबा से सिर्फ एक ही बस सीधी कटरा के लिए मिलती थी लेकिन वह भी रूट को बंद कर दिया गया है। लोगों द्वारा इसके लिए काफी रोष है। लोगों ने जब कंडक्टर को आगे जाने का कारण पूछा तो कंडक्टर ने कहा कि आगे बस की समय सारणी को लेकर हमें कुछ समस्या है।

 

इस कारण हम पठानकोट से आगे नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि इसके बारे में जब हिमाचल पथ परिवहन के आरएम से बात करनी चाही तो उनका फोन नहीं मिला। इसलिए समाचार पत्र के माध्यम से हमें यह समाचार देना पड़ा और इसके बाद चंबा के विधायक से भी हम बातचीत करेंगे कि यह बस को कटरा में क्यों नहीं भेजा जा रहा।

संवाददाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें