तबादले के बाद ना की डयूटी ज्वाइन, तो मिला रिजाईन

एचआरटीसी में प्रदेशभर का पहला मामला

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

पथ परिवहन निगम डिपो बिलासपुर के प्रबंधन ने सोमवार को एक परिचालक निलंबित कर दिया। परिचालक का तबादला कुल्लू डिपो से बिलासपुर एचआरटीसी डिपो के लिए हुआ था। तबादले के बाद डयूटी न ज्वाइन करने पर निलंबित किए जाने का यह एचआरटीसी में प्रदेशभर का पहला मामला है। परिचालक विनय कुमार का तबादला आदेश 25 अगस्त 2023 को कुल्लू डिपो से बिलासपुर डिपो के लिए हुए थे।

इन आदेशों के बाद से ही विनय कुमार ने डयूटी ज्वाइन नहीं की थी तबसे लेकर अब तक विनय कुमार डयूटी से गैर हाजिर ही चले हुए थे। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी तबादलों के बाद ज्वाइनिंग न देने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के फरमान जारी किए हुए हैं। पथ परिवहन निगम में जहां चालकों और परिचालकों की कमी है वहीं डयूटी सेे गैर हाजिर रहने वाले कर्मचारी प्रबंधन की परेशानी और बढ़ा देते हैं। विनय कुमार अभी कम उम्र का है और इस कोताही की उसे बहुत बड़ी पैनल्टी लगने वाली है। निलंबित परिचालक को एक साल में मिलने वाले लाभों को डिपो प्रबंधन ने रोक दिया है इससे उसकी पदोन्नति पर भी असर पड़ेगा। परिचालक को इस कोताही के लिए पांच से सात लाख रुपयों तक का नुकसान होने की आशंका है। परिचालक को जल्द ही चार्जशीट किया जाएगा।

पथ परिवहन निगम डिपो बिलासपुर के आरएम विवेक लखनपाल ने बताया कि विनय कुमार को तबादले के बाद बिलासपुर में ज्वाइनिंग देनी थी लेकिन 25 अगस्त 2023 के बाद परिचालक ने कुल्लू डिपो से रिलीव होने के बाद भी बिलासपुर डिपो में ज्वाइनिंग नहीं दी तबसे लेकर अब तक उक्त गैर हाजिर चला हुआ था। इस कारण परिचालक को सोमवार को निलंंबित कर दिया गया है। अब जल्द ही उसे चार्जशीट किया जाएगा।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें