एचआरटीसी ने यहां पर बंद किए 23 रूट

एसके शर्मा। हमीरपुर

हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर ने घाटे के रूट बंद करना शुरू कर दिए हैं। यात्रियों की कमी के चलते हमीरपुर डिपो ने करीब दो दर्जन रूट बंद कर दिए हैं। अब यात्रियों की डिमांड को देखते हुए ही आगामी रूट चलाए जाएंगे। प्राइवेट बस आपरेटरों ने पहले ही यात्रियों की कमी को देखते हुए अधिकतर रूट बंद कर दिए हैं। बताते चलें कि हमीरपुर डिपो ने यात्रियों की कमी के चलते 23 रूट बंद कर दिए हैं। संबंधित रूटों पर बसें खाली ही दौड़ रही थी।

ऐसे में निगम ने रूटों को बंद करना ही बेहतर समझा। घाटे वाले रूटों में 20 लोकल और तीन जिला के बाहर दौड़ रहे रूट शामिल हैं। हमीरपुर डिपो में आज महज 34 रूटों पर ही बसें चलाई गईं। इनमें 29 लोकल रूटों पर और पांच जिला के बाहर रूटों पर भेजी गई। जिला के बाहर हमीरपुर से शिमला, हमीरपुर से बद्दी, हमीरपुर से ऊना और हमीरपुर से मंडी के दो रूट चलाए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बसें रूटों पर खाली ही दौड़ रही हैं।

यात्री बसों में सफर करने से परहेज कर रहे हैं। अधिकतर लोग अपने दोपहिया वाहनों या फिर चौपहिया वाहनों में ही सफर करने को तबज्जो दे रहे हैं। हालांकि बसों को तीन-तीन घंटे के बाद सेनेटाइज किया जा रहा है, ताकि कोई भी यात्री कोरोना संक्रमित की चपेट में न आ सकें। अगर हम बस अड्डा हमीरपुर की बात करें, तो अड्डे में हर यात्री का बस में चढ़ने से पहले मशीन के जरिए तापमान चैक किया जा रहा है।

यही नहीं यात्रियों को बिना मास्क के बसों में बैठने की इजाजत तक नहीं है। अगर किसी यात्री के पास किसी कारणवश मास्क न हो, तो निगम ने बस अड्डा में इसका प्रबंध भी किया है। उधर, आरएम हमीरपुर विवेक ने बताया कि यात्रियों की कमी के चलते 23 रूट बंद कर दिए हैं।