HRTC के कर्मचारियों ने समय पर वेतन ना मिलने पर सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

अमरप्रीत सिंह पुंज। सोलन
 

हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को समय पर वेतन ना मिलने एंव करीब 3 वर्ष का एरियर ना मिलने के विरोध में सोलन इकाई के कर्मचारियों ने आज सोलन हिमाचल पथ परिवहन निगम की कार्यशाला में गेट मीटिंग की व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें छठे वेतन आयोग का लाभ भी नहीं मिल रहा है जबकि अन्य विभागो के कर्मचारियों को यह लाभ मिलना शुरू हो गया है। बात करते हुए एचआरटीसी कर्मचारियों के मुख्या जगदीश ठाकुर ने बताया कि सरकार व निगम ने जो भी वायदे उनसे किये थे

वह पूरे नहीं किये आज बारह अप्रैल तक उनको उनके कार्य का मेहनताना नहीं मिला है वहीं एरियर , डीए भी बिते 35 माह से नहीं मिले है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार व निगम उनकी मांगे नहीं मानती तब तक वह रोजाना काले बिल्ले लगाकर गेट मीटिंग करते रहेंगे।