HRTC: पान मसाले के प्रचार और विज्ञापनों पर प्रतिबंध की दरकार

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

प्रदेश सरकार नशे के खिलाफ प्रहार तो कर रही है। नशा माफिया की संपत्तियां तक जब्त की जा रही हैं, लेकिन सरकारी बसें पान-मसाला का प्रचार कर रही हैं। हैरानी यह है कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हाल ही में ऐसे सभी विज्ञापनों को हटाने के निर्देश दिए थे लेकिन इस पर अमल नहीं हो रहा।

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के डोडा में गहरी खाई में गिरी बस 33 की गई जान, 22 घायल

शिमला और अन्य जिलों में चल रही एचआरटीसी की कई बसों में पान-मसाला के विज्ञापनों के पोस्टर लगे हुए हैं। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने परिवहन निगम को कड़े निर्देश दिए हैं कि बसों में लगने वाले विज्ञापन किसी भी प्रकार के नशों को प्रोत्साहन देने वाले न हों, बावजूद इसके राजधानी शिमला में चल रही परिवहन निगम की बसों में खुलेआम पान-मसाले के विज्ञापन दिखाई दे रहे हैं। शिमला के पुराना बस अड्डा आने और जाने वाली बसों में इस तरह के पोस्टर लगे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें