एचआरटीसी पीसमील कर्मी अपनी मांगो को लेकर पहुंचे शिमला

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी में बीते 8 सालों से सेवाएं दे रहे पीस मील वर्कर सरकार से नाराज हो गए है। पीस मील वर्करों का कहना हे कि विभाग ने नियुक्ति के समय 5 साल का समय पूरा होने उन्हे अनुबंध पर लाने की बात कही थी जिसके तहत कई कर्मियों को अनुबंध ला दिया गया है लेकिन 80 से 90 पीसमील वर्कर्स ऐसे है जिन्होंने यह कार्यकाल पूरा कर लिया है लेकिन उन्हें अनुबंध पर लाने में विभाग आना कानी कर रहा है।

पीसमील कर्मी रवि कुमार का कहना है कि हम बार बार सरकार के समक्ष और एचआरटीसी के डायरेक्टर से मिलते आ रहे है जब हम उनके समक्ष अपनी मांग रखते है तो ये कह कर टाल देते है की वेकेन्सी नहीं है। इससे पहले 850 पीसमील कर्मीयों को अनुबंध पर लाया गया है लेकिन हमारे साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे अनुबंध पर लाए जाने की समय सीमा को पार कर चुके हैं लेकिन उन्हें अनुबंध पर नहीं लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मांगो की तरफ भी ध्यान दें।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें