1 जून से 90 रूटों पर चलेंगी HRTC सुंदरनगर की बसें, निगम ने कसी कमर

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

कोरोना महामारी को लेकर जारी लाकडाउन के दौरान प्रदेश में बंद पड़ी हुई पब्लिक ट्रांसपोर्ट 1 जून से शुरू हो रही है। वहीं इसको लेकर सोमवार से प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशानुसार एचआरटीसी सुंदरनगर अपने निर्धारित 90 रूटों पर बस सेवा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी कड़ी में शनिवार को मंडी जिला के सुंदरनगर में बस स्टैंड में आरएम विनोद कुमार के दिशानिर्देशानुसार बसों को सैनिटाइज किया गया और तमाम ड्राइवर और कंडक्टर को सरकार के दिशा निर्देशों की जानकारी मुहैया कराई गई। और सभी चालक और परिचालक को हेंड सेनिटाइजर के साथ मास्क वितरित किए गए।

आरएम विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुंदरनगर में सभी बसें सेनाटाइज कर दी गई हैं और सरकार के आदेशानुसार सभी चालक व परिचालकों को हिदायतें दी गई। और सोमवार 1 जून से सुंदरनगर के 90 रूटों पर बसों को अपने-अपने निर्धारित रूटों पर चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उचित दूरी का पालन करते हुए बसों में 60 प्रतिशत लोग ही सफर कर सकते हैं और निर्धारित रूटों पर बसों को चलाने के लिए लोगों को सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे बसों में सफर करते समय मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जिससे इस कोरोना महामारी को जड़ से खत्म किया जा सके।