एचआरटीसी कर्मियाें को अभी तक नहीं मिल दिसंबर माह का वेतन

सुशील शर्मा। हमीरपुर

हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को दिसंबर माह का वेतन अभी तक नहीं मिल पाया है। कोरोना महामारी में विशेष भूमिका निभाने वाले इन सभी कोरोना योद्धाओं को अब वेतन के लाले पड़ गए हैं। हालात ये हैं कि जनवरी माह खत्म होने को है और निगम कर्मचारियों को अभी तक पिछले माह का वेतन जारी नहीं हो पाया है। ऐसे में उन्हें हर माह घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के कर्मचारी महेंद्र का कहना है कि इस बार तो जनवरी महीना भी बीत गया, लेकिन उन्हें दिसंबर महीने का वेतन अभी तक नहीं मिला है, जिस वजह से गुजारा करना मुश्किल हो गया है।

  • इस बार 29 तारीख भी निकली, कर्मचारियों में खासा रोष
  • कोरोना महामारी में विशेष भूमिका निभाने वाले कोरोना योद्धा वेतन को तरसे

उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द वेतन जारी करने की मांग उठाई है। बता दें कि एचआरटीसी के करीब आठ हजार अधिकारियों व कर्मचारियों को अभी तक दिसंबर माह का वेतन नहीं मिल पाया है। जनवरी माह की 28 तारीख भी निकल गई, लेकिन निगम कर्मचारियों को बीते माह का वेतन भी नसीब नहीं हो पाया है। ऐसे में निगम कर्मचारियों में निगम प्रबंधन व प्रदेश सरकार के खिलाफ खासा रोष है। निगम कर्मचारियों की मानें तो कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में निगम कर्मचारी दिन-रात अपनी सेवाओं में लगे रहे, ताकि प्रदेश के लोगों को घर पहुंचने में किसी तरह की दिक्कतें न झेलनी पड़े। अब उन्हें कोरोना योद्धाओं को वेतन के लाले पड़ गए हैं।

निगम कर्मचारियों की मानें तो प्रदेश के सभी विभागों में माह की पहली व दूसरी तारीख तक वेतन डाल दिया जाता है, लेकिन निगम कर्मचारियों को कभी 20 तारीख, कभी 22 तारीख, कभी 24 तारीख, कभी 26 तारीख और इस बार तो 29 तारीख भी निकल गई, लेकिन उन्हें अभी तक दिसंबर माह का वेतन तक नहीं मिल पाया है। ऐसे में उन्हें हर माह घर खर्च निकालना मुश्किल हो रहा है। निगम कर्मचारियों ने निगम प्रबंधन व प्रदेश सरकार से दोबारा गुहार लगाई है कि उन्हें हर माह की पहली या दूसरी तारीख तक वेतन जारी किया जाए, ताकि उन्हें वेतन के लिए बैंकों के ज्यादा चक्कर ना कटाने पड़े।

यही नहीं सबसे ज्यादा दिक्कत एचआरटीसी में तैनात करीब 1500 ट्रांसपोर्ट मल्टीपर्पज असीस्टेंट टीएमपीए कर्मचारियों को झेलनी पड़ रही है। उन्हें हर माह 5500 रुपए वेतन दिया जा रहा है। ये सभी कर्मचारी पिछले तीन वर्षों से वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, जो आज तक पूरी नहीं हो पाई है। वहीं एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर का कहना है कि निगम कर्मचारियों को आज तक दिसंबर माह का वेतन नहीं मिल पाया है। ऐसे में कर्मचारियों में खासा रोष है। उन्होंने निगम प्रबंधन से मांग की है कि कर्मचारियों को हर माह की पहली व दो तारीख तक वेतन जारी किया जाए।