कोरोना के चलते HRTC का बडा फैसला : हिमाचल से बस में बाहर सफर करने जा रहे हैं तो खाने-पीने का इंतजाम कर लें,

उज्जवल हिमाचल । शिमला

अगर आप हिमाचल से दूसरे राज्यों में बस से सफर कर जा रहे हैं तो आज से अपने खाने का इंतजाम खुद कर लें। हिमाचल एचआरटीसी  प्रबंधन ने हरियाणा में लगाए नाइट कर्फ्यू के चलते निगम की बसों के रात के खाने के लिए हरियाणा के ढाबों पर रुकने पर रोक लगा दी है।

शिमला मुख्यालय से जारी निर्देशों में रात 9 से सुबह 5 बजे के बीच हरियाणा के किसी भी ढाबे पर बसों को नहीं रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं।  हरियाणा में एचआरटीसी ने 5 ढाबों को खाने के लिए अधिकृत कर रखा है। हालांकि हरियाणा से होते हुए बसों की आवाजाही सामान्य रहेगी। हिमाचल से दिल्ली के लिए विभिन्न डिपो की करीब सवा 200 बसें संचालित होती हैं।

इनमें से अधिकांश की नाइट सर्विस है। हरियाणा के करनाल में एचआरटीसी की ओर से अधिकृत ढाबों पर सामान्य और लग्जरी बसें रात के खाने के लिए रुकती हैं। एचआरटीसी के महाप्रबंधक पंकज सिंघल ने बताया कि नाइट कर्फ्यू के चलते बसों को हरियाणा के ढाबों पर नहीं रुकने के निर्देश दिए गए हैं। हरियाणा से होते हुए बसों की आवाजाही सामान्य रहेगी।