प्राचीन “सिद्ध- पीठ” भौडी सिद्ध में 24 अप्रैल को विशाल लगेगा भंडारा

अजीत वर्मा। जयसिंहपुर
उपमंडल जयसिंहपुर की ग्राम पंचायत सुआं के बाबा भौडी सिद्ध गुफा मंदिर धार्मिक क्षेत्र में मंदिर कमेटी (पंजीकृत) द्वारा  सातवें विशाल वार्षिक भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
वार्षिक कार्यक्रम शनिवार 23 अप्रैल को शाम 4 बजे झंडा रस्म से शुरू होगा,रात को संध्याभोज, भजन,कीर्तन  तथा
रविवार 24 अप्रैल को सुबह 7 से 9 बजे तक  शांति हवन के साथ साथ बाबा जी के आशीर्वाद प्रसाद रूपी भंडारे का आयोजन सुबह 9 बजे से 3 बजे तक होगा।
इसदौरान  सुबह 9 से शाम 3 बजे तक हिमाचल के प्रसिद्ध गायक कुमार विक्की तथा उनकी टीम द्वारा “बाबा जी की चौंकी” आयोजित करेंगे। ग्राम वासियों तथा इलाकावासियों द्वारा यह 55वां वार्षिक भंडारा है। भंडारे का  शुभ आरंभ 1966 से हुआ था तथा निरंतर बढ़ती आस्था से यह विशाल रूप ले चुका है।
प्रतिवर्ष यह वार्षिक भंडारा  चैत्र नवरात्रों के पूरे होने उपरांत आने वाले, दूसरे रविवार को आयोजित किया जाता है।
असंख्य लोगों की आस्था के इस धार्मिक क्षेत्र तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर कमेटी अनुसार 24 अप्रैल को सुबह 9 से शाम 3 बजे तक सुआं चौक तथा सुभाषनगर चौक से निशुल्क गाड़ियों की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
मंदिर कमेटी का सभी श्रद्धालुओं तथा इलाकावासियों  से विनम्र निवेदन है कि वार्षिक भंडारे के दिन बाबा भौडी सिद्ध जी का आशीर्वाद प्रसाद जरूर ग्रहण करें। जानकारी जनहित में रमेश चंद राणा संस्था सचिव बाबा भौडी सिद्ध विकास सभा द्वारा दी गई।