बाबा बालक नाथ मंदिर में नतमस्तक हुए सैकड़ाें श्रद्धालु

एसके शर्मा। हमीरपुर

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध की अपनी ही गाथा है। इसी के चलते आज भी दियोटसिद्ध में बाबा बालक नाथ का मंदिर विश्व विख्यात प्रसिद्ध है। मंदिर में इससे पहले रविवार को बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का काफी आना-जाना होता था, लेकिन अब जबकि मंदिर अभी ही खुले हैं, तो इस पहले रविवार को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। बाबा बालक नाथ मंदिर श्रद्धालु विशेषकर बाबा बालक नाथ मंदिर दूध और पुत्र की कामना को लेकर पहुंचते हैं।

इसी के चलते उत्तर भारत के सभी राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल व देश विदेश से भी श्रद्धालु बाबा के दरबार नतमस्तक होने पहुंचते हैं। बताते चलें कि दियोटसिद्ध मंदिर में रविवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर अपना शीश नवाया बाबा की गुफा के सामने बने चबूतरे से ही भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। पहले यहां से सिर्फ महिलाएं ही दर्शन करती थी।

उधर, मंदिर अधिकारी कृष्ण कुमार ठाकुर ने बताया कि भक्तों का बाबा के प्रति अथाह प्रेम है। कोविड-19 के दृष्टिगत थोड़े श्रद्धालु कम आ रहे हैं, लेकिन पहले श्रद्धालु हजारों की संख्या में यहां पहुंचते थे। सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए मंदिर ट्रस्ट ने भी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर मे श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। विशेषकर सफाई व्यवस्था पर प्रशासन का भी जोर है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में भी तैनात कर रखी हैं, जिससे कि संक्रमण होने का खतरा न हो।