किसानों के लिए परेशानी बना हाइडल प्रोजेक्ट

जोगिंद्र नगर (जतिन लटावा)
जोगिंदर नगर के समीप दारट बगला पंचायत और टिकरू पंचायत के मध्य में स्थित रणा खड्ड में मानक पावर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बनाए जा रहे मिनी हाइडल प्रोजेक्ट  प्रोजेक्ट के प्रभावित किसानों की बैठक आज प्रोजेक्ट स्थल पर आयोजित की गई, जिस में प्रभावित किसानों के विशेष बुलावे पर हिमाचल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष कुशाल भारद्वाज ने भी हिस्सा लिया। इस बैठक में जिला परिषद सदस्य विजय भाटियाए ग्राम पंचायत दारट बगला के उप प्रधान संतोष कुमार, पूर्व प्रधान नारायण सिंह, रतन चंद ठाकुर, जितेंद्र सिंह, जगदीश चंद, कमल प्रकाश, ज्योति प्रकाश, रत्न लाल, सुरेश कुमार, पूर्ण चंद सहित बड़ी संख्या में प्रभावित किसान भी उपस्थित थे। इस दौरान कंपनी प्रबंधन की तरफ से निर्देशक होशियार सिंह भी उपस्थित हुए।


इस दौरान प्रभावित किसानों ने खुल कर अपना पक्ष रखा तथा बताया कि कई साल पहले उनसे जमीन लीज़ पर ली गई लेकिन उसका पैसा भी उनको नहीं दिया जा रहा हैए किसी ने ज्यादा ही मांग की तो कंपनी ने 8 साल में एक बार 4 हजार या 5 हजार रूपये का मुआवजा प्रभावितों को थमा दिया। निर्माण कार्य से सारी कूहलें नष्ट हो चुकी हैं, रास्ते चलने लायक नहीं रहे, सड़क भी बंद हो गई है तथा खेतों में मकिंग फेंकी गई है जिससे खेत और घासनियाँ भी तबाह हो गई हैं। कंपनी प्रबंधन न तो मुआवजा दे रहे हैं, ना लीज़ का पैसा दे रहे हैं, न कूहलों को ठीक करने को तैयार हैं और न ही रास्तों और सड़क की मुरम्मत के लिए तैयार हैं। जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया ने भी किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन व्यक्त किया।