पर्यटक के लिए बना आई लव भरमौर सेल्फी प्वाइंट

शैलेश शर्मा। चम्बा

जनजातीय क्षेत्र भरमौर के स्थानीय विधायक जिया लाल कपूर ने दांदवा मोड़ पर वन विभाग की ओर से निर्मित सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भरमौर केे खूबसूरत स्थलों को विकसित किया जा रहा है। इससे सैलानी शिव भूमि भरमौर की वादियों का भरपूर लुप्त उठा सकेंगे। विधायक ने ऐसी पहल और सही जगह का चयन करने के लिए वन विभाग का आभार जताया।

सेल्फी प्वाइंट वहां बनाया गया है, जहां एक तरफ से भरमौर का खूबसूरत नजारा तो दूसरी बहुत ही सुंदर प्राकृतिक झरने का नजारा दिखाई देता है। इसी जगह खड़े होकर पर्यटक सूर्य को भी डूबते हुए देख सकते हैं। आने वाले समय में सेल्फी प्वाइंट पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक होगी। सेल्फी प्वाइंट में आई लव भरमौर का बोर्ड लगाया गया है। जो भी सैलानी यहां खड़े होकर सेल्फी लेगा, उसकी फोटो में प्राकृतिक नजारों के साथ आई लव भरमौर का सिंबल भी कैद हो जाएगा। भरमौर वासियों ने इस प्रयास के लिए वन विभाग का आभार जताया है।