‘मैं हर वक्त शाहपुर हल्के की जनता के साथ खड़ा रहूंगा’: पठानिया

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

शनिवार रात को हुए तूफान ओर बारिश के कारण विधानसभा क्षेत्र शाहपुर में जगह-जगह भारी नुकसान के कारण लोग परेशान है। कइयों की गऊशाला के ऊपर पेड़ गिरने से नुकसान हुआ है। किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। भेड़, बकरी पालकों की भेड़ों ओर बकरियों पर बिजली गिरने (lightning strike) से बकरियों के मरने के नुकसान, जिस पर विधायक केवल सिंह पठानिया ने विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की जनता के दुःख दर्द को समझते हुए उप नागरिक मंडल शाहपुर को निर्देश दिए कि एक कमेटी गठित करके विधानसभा शाहपुर की हर पंचायत में हुए नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार करें ओर जिलाधीश को सौपे।

यह भी पढ़ेंः सीएम सुक्खू को कॉल करते ही शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, 5 हिमाचली छात्र मणिपुर से सुरक्षित निकले

जिससे किसानों पशु पालकों ओर आम जनता के नुकसान की भरवाई करना मेरा ओर प्रदेश की कांग्रेस सरकार का प्रथम कर्तव्य है। शाहपुर की जनता से अपील की है कि आपको किसी प्रकार की घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मैं हर वक्त शाहपुर हल्के की जनता के साथ खड़ा रहूँगा। विधायक केवल पठानिया (MLA Kewal Pathania) ने कहा कि आज शाम को एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार पटवारियों कानूनगो से ज़ूम मीटिंग करके हुए नुकसान का जायजा लिया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।