लाहौल के ग्वाजंग नाले में गिरा हिमखंड

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। लाहौल-स्पीति

लाहौल-स्पीति जिला मुख्यालय केलांग से करीब छह किमी दूर ग्वाजंग नाले में विशाल हिमखंड खिसक कर भागा नदी में जा गिरा है। बताया जा रहा है कि यह हिमखंड रात को गिरा है जिससे कुछ देर के लिए भागा नदी का प्रवाह रुक गया। हालांकि कुछ समय बाद नदी का प्रवाह फिर सामान्य हो गया। बीती रात घाटी में बर्फबारी के साथ ही कई इलाकों में हिमखंड खिसकने शुरू हो गए हैं।

लाहौल-स्पीति में मंगलवार को 10 सेंमी से 40 सेंमी तक बर्फबारी हुई है। जिससे घाटी के भीतर और अटल टनल होकर बसों की आवाजाही रोक दी गई है। सासे ने अटल टनल के साउथ और नॉर्थ पोटल समेत लाहौल के कुछ इलाकों में हिमखंड खिसकने का अंदेशा जताया है।

एसपी लाहौल- स्पीति मानव वर्मा ने अटल टनल होकर वाहनों में सफर न करने की हिदायत दी है। बीआरओ 94 आरसीसी ने घाटी के भीतर सड़क मार्ग से बर्फ हटाने का अभियान शुरू कर दिया है।