चक्की पुल ना खुला तो होगा चक्का जामः जतिन्द्र पठानिया

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष जतिन्द्र सिंह पठानिया ने आज पार्टी की एक बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि नूरपुर प्रशासन द्वारा चक्की पुल को छोटे चार पहिया तथा दो पहिया वाहनों के लिए अभी तक नहीं खुलवाया गया है जोकि खेदजनक विषय है। पठानिया ने कहा कि भारी बरसातों के कारण चक्की पुल को बंद करने का निर्णय लिया गया था। सम्बंधित विभाग के उस निर्णय का लोगों ने भी सहयोग किया था लेकिन अब तो बरसातों को भी बंद हुए काफी समय हो चुका है तथा पुल पूरी तरह से सुरक्षित है उसके बावजूद वाहनों के लिए पुल नहीं खोला जा रहा।

यह भी पढ़ेंः शिमला में बनेंगे 14 नए मतदान केंद्र : डीसी

पठानिया ने कहा कि 4 सितंबर को भाजपा मंडल ने चक्की पुल को हल्के 4 पहिया व दो पहिया वाहनों के लिए खोलने हेतु एसडीएम को ज्ञापन दिया था व अवगत कराया था कि आम जनमानस को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा मांग की थी कि जल्द से जल्द चक्की पुल को खुलवाया जाए। जतिन्द्र पठानिया ने कहा कि ज्ञापन देने के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी अभी तक लोगों की मांग को माना नहीं गया है। जतिन्द्र पठानिया ने कहा कि यदि जल्द से जल्द चक्की पुल को खोलने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो भाजपा आम जनमानस के साथ सड़को पर उतर कर चक्का जाम करेगी जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन व एनएचएआई की होगी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें