विधायक बना तो अपने वेतन का दोगुना करूंगा जनता के कल्याण पर खर्चः निक्का

नूरपुरः भाजपा प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का ने नूरपुर विस क्षेत्र की डन्नी पँचायत में जनसम्पर्क अभियान में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नूरपुर के विकास के लिए इस बार भाजपा को समर्थन दें। निक्का ने कहा कि कांग्रेस के एक परिवार ने लगभग 50 वर्ष तक नूरपुर में राजनीति की है तथा कई वर्षों तक सत्ता संभाली है लेकिन आज दिन तक नूरपुर में न तो बेहतर स्वास्थ्य संस्थान खुल सके और न ही उच्च शिक्षण संस्थान।

नूरपुर क्षेत्र में न तो कोई बड़ी इंडस्ट्री आ सकी और न ही कोई बड़ा प्रोजेक्ट। निक्का ने कहा कि उन्होंने प्रण लिया है कि यदि इस बार नूरपुर की जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो विधायक के रूप में मिलने वाले वेतन का दो गुना कर जनता के कल्याण कार्यों में लगाएंगे। नूरपुर क्षेत्र में जो घर कच्चे है उनको पक्का करवाएंगे। नूरपुर में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए बड़ी इंडस्ट्री तथा लघु उद्योग लेकर आएंगे।

यह भी पढ़ेंः  प्रियंका गांधी वाड्रा आज पहुंची छराबड़ा

रणवीर सिंह निक्का ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन से प्रश्न पूछते हुए कहा कि चुनावों के समय कांग्रेस ने ‘वायो डैटा दो और नोकरी लो‘ नामक शिगूफ़ा छोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिलाने का प्रलोभन दिया है जबकि 5 साल अजय महाजन सत्ता में रहे तथा 5 साल विपक्ष में रहे।

इन 10 सालों में अजय महाजन क्षेत्र के युवाओं को वायो डैटा के बदले नोकरी क्यों नहीं दिलवा पाए। उन्होंने कहा कि चुनावों के समय अजय महाजन के पास ऐसी क्या जादू की छड़ी आ गयी है जिससे युवाओं को नौकरी देंगे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।