प्रदेश में कृषि ड्रोन से क्रांति लाएगा इफको, बेरोजगार युवा होंगे रोजगार

उज्जवल हिमाचल। गोहर

हिमाचल प्रदेश के किसानों और बागबानों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। राज्य विपणन प्रबंधक भुवनेश पठानिया ने गोहर ब्लॉक में सहकारी समितियों और उनसे जुड़े प्रगतिशील किसानों के लिए अहम जानकारी मुहैया करवाई है। जागरूकता शिविर के दौरान जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हिमाचल में अब कृषि के क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से खेतों में उर्वर्कों का छिड़काव किया जाएगा।

ड्रोन के इस्तेमाल के लिए 10 युवकव 3 युवतियों को उद्यमियों किया जाएगा तैयार

इसी कड़ी के तहत इफको नैनो उर्वरकों के छिडक़ाव के लिए तेरह कृषि ड्रोन प्रति बारह लाख रुपये की लागत से खरीदेगा। ड्रोन के इस्तेमाल के लिए दस युवकों तथा तीन ग्रामीण युवती ग्रामीण उद्यमियों को तैयार किया जाएगा। ड्रोन परिवहन के लिए एक इलेक्ट्रिक व्हीकल की भी खरीद होगी जिससे किसानों और बागबानों को सुविधा मिल सकेगी। ड्रोन का उपयोग खासकर बागीचों में दवाओंए खाद और कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए किया जाएगा।

इफको पच्चास हजार रिफंड धन वापसी शर्त पर करवाएगा उपलब्ध

प्रदेश के जिलों में इफको की ओर से दिए जाने वाले इन ड्रोन का संचालन समितियां करेंगी जो इफको में पंजीकृत हैं। इन समितियों को ड्रोन पच्चास हज़ार रुपए रिफंड धन वापसी शर्त के साथ उपलब्ध करवाया जाएगा। पांच साल के भीतर जो समिति शर्तों को पूरा करते हुए अपना लक्ष्य तय करेंगीए उसे यह सिक्योरिटी राशि वापस कर दी जाएगी। ड्रोन की सहायता से पन्द्रह मिनट में पांच बीघा भूमि पर दवाओं और खाद का छिडक़ाव किया जा सकेगा। इस काम को पंप से करने में दस से बारह घंटे का समय लग जाता है। इससे समय की बचत के साथ खर्चा भी कम होगा।

यह भी पढ़ेंः बिलासपुर के इस इलाके में जलापूर्ति ठप्प, पानी के लिए भटक रहे दस परिवार

बरोजगार युवाओं को मिलेगा इससे रोजगार

इनका संचालन संबंधित जिला की समितियां करेंगी। समितियों को निर्देश दिए जाएंगे की बेरोजगार युवाओं को इसमें रोजगार सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में किसान समृद्धि केन्द्र खोले गए हैं जहां किसानों को जागरूक करने के लिये इफको द्वारा टेलीविजन स्थापित किये जायेंगे ताकि किसानों को नई तकनीकी का पता चल सके।

इस शिविर में इन्होंने लिया भाग

शिविर के दौरान अखिल भारतीय दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग महासचिव एवम राज्य प्रवक्ता चमन राही, एसएमएस जायका धर्म चंद चौहान, एचडीओ ऋतु ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं मंडी नरेंद्र दत्त, ज़ायका प्रबंधक गोहर डीसी चौहान, मांधवी एचडीओ ऋतु, समाज सेवी चमन राही, इफको से जिला अधिकारी रोहित गलोटिया ने भाग लिया।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें