IGMC शिमला के डॉक्टर्स का कमाल: पेट से निकाली 22 Cm लंबी रॉड

उज्जवल हिमाचल व्यूरो। शिमला

मंडी जिले से 20 साल का युवक इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला लाया गया था। यहां पर बिना ऑपरेशन के युवक के पेट से रॉड निकाली गई है।

शिमला हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक मनोरोगी के पेट से डॉक्टरों ने बिना ऑपरेशन एंडोस्कोपी की मदद से 22 सेंटीमीटर लंबी रॉड निकाली है। अस्पताल में गेस्ट्रो एंट्रोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने मरीज को नई जिंदगी दी है। आईजीएमसी में मंडी के 20 वर्षीय युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। युवक मानसिक रोगी है और साइकेट्रिक विभाग से इसका इलाज चल रहा है।

मैटल की रॉड को निगल लिया
गेस्ट्रो एंट्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर बृज शर्मा ने बताया कि युवक की मां ने डॉक्टरों को बताया कि उसने मेटल की रॉड को निगल लिया है। साइकेट्रिक विभाग के डॉक्टरों ने मरीज का एक्सरे करवाया तो खाने की पाइप से लेकर पेट तक एक धातु दिखाई दी। बाद में डॉक्टरों ने मरीज को गेस्ट्रो एंट्रोलॉजी विभाग में भेजा। यह पर एंडोस्कोपी की मदद से 22 सेंटीमीटर लंबी रॉड को बाहर निकाला गया। विभाग का दावा है कि इस तरह का यह पहला मामला है।