उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़
नालागढ़ में खनन माफिया का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है और बद्दी पुलिस के अवैध माइनिंग रोकने के सभी दावे फेल साबित हो रहे है। नालागढ़ में खनन माफिया इतना हावी हो चुका है कि अवैध माइनिंग पर कार्रवाई करने जा रही टीम पर जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया है। ऐसी ही घटना नालागढ़ के दभोटा में अवैध माइनिंग पर कार्रवाई करने गई माइनिंग विभाग की टीम के साथ हुई। खनन माफिया ने जानलेवा हमला किया और फिर नालागढ़ में तैनात अतिरिक्त माइनिंग इंस्पेक्टर सत्यदेव को टिप्पर में किडनैप कर पंजाब ले गए। इस घटना से माइनिंग विभाग व एरिया में दहशत का माहौल बन चुका है।
बीते दिन देर रात करीब डेढ़ बजे माइनिंग विभाग को सूचना मिली कि दभोटा में बोदला पुल के साथ अवैध माइनिंग की जा रही है। जब टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो एक जेसीबी मशीन व टिप्पर मौके पर पाया जोकि अवैध रूप से माइनिंग कर रहा था। माइनिंग विभाग की टीम जेसीबी व टिप्पर को जब्त कर जब पुलिस चौकी दभोटा ला रही थी तो आई 20 कार में आए कुछ लोगों ने रास्ते में उन्हे रोका और तेजधार हथियार दिखाकर जेसीबी व टिप्पर को अपने साथ ले जाने लगे।
इस दौरान वह टिप्पर में बैठे थे तो राजेश मेहता नाम के व्यक्ति ने टिप्पर चालक को उतारा ओर खुद टिप्पर लेकर उसे जबरदस्ती पंजाब की ओर ले गया। जिला बद्दी पुलिस के एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त कर ली गई है जिनके खिलाफ अपहरण समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जेसीबी व टिप्पर को भी जब्त कर लिया गया है।