अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई..! वाहनों के काटे चालान

उज्जवल हिमाचल। सिरमौर

सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 वाहनों के चालान कर 37,500 रुपए का जुर्माना किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को सूचना मिली कि पांवटा साहिब में अवैध खनन की गतिविधियां चल रही है। इसके बाद पुलिस टीम ने यमुना नदी, गिरि नदी, बाता नदी व टौंस नदी में छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान नदियों में कुछ ट्रैक्टर व ट्रक अवैध खनन की गतिविधियों में संलिप्त पाए गए, जिसके बाद पुलिस टीम ने 15 वाहनों के चालान कर 37500 रुपए का जुर्माना किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। उधर डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस की अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट सिरमौर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...